जमशेदपुर : भजन संध्या श्री राम मंदिर सोनारी छत्तीसगढ़ी एकता साहू परिवार की ओर से पांचवी सोमवारी के अवसर पर सोनारी श्री राम मंदिर के प्रांगण में भोग वितरण किया गया श्री राम मंदिर कमीटी द्वारा आयोजित भजन संध्या में भजन एवं
भक्ति गीतों पर झांकी और नृत्य नाटिका की प्रस्तुति में भक्तिमय हुए सभी श्रद्धालु इस कार्यक्रम में संस्था की संस्थापक शीलू साहू, अध्यक्ष आकाश साहू, गजेंद्र साहू, फुलेश्वरी साहू, नंदनी चौधरी, नेहा साहू, परमेश्वर साहू, रवि साहू व अन्य सदस्य शामिल हुए।
Advertisements