जमशेदपुर : ASI समेत चार पुलिसकर्मियों की एसपी ने छुट्टी कर दी है। बिजली कर्मचारी व आमजन से दुर्व्यवहार और अभद्रता मामले में एसएसपी कौशल किशोर ने ASI समेत चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। दरअसल पुलिसकर्मियों के दुर्व्यवहार की शिकायत एसएसपी को मिली थी, जिसके बाद उन्होंने जांच के आदेश दिये थे।
दरअसल 4 मार्च घटी एक घटना में पीसीआर 18 में तैनात एएसआई ओम प्रकाश सिंह द्वारा गोलमुरी आरडीटाटा चौक के पास जुस्को के बिजली कर्मचारी औरआम जनता से अभद्र व्यवहार किया गया था। वहीं 5 मार्च को एक अन्य मामले में गालूडीह के बघुड़िया पंचायत के केसरपुर एवं गुड़ाझोर के ग्रामिणों के साथ केसरपुर पिकेट के पुलिस कर्मियों द्वारा भी अभद्र व्यवहार किया गया था।
दोनों मामलों की शिकायत जब एसएसपी से हुई, तो उन्होंने मामले में जांच के आदेश दिये। इस मामले में पीसीआर 18 में तैनात एएसआई ओम प्रकाश सिंह और गालूडीह के केसरपुर पिकेट में तैनात पशुपति महतो, साधनपाल और नारायण महतो शामिल है। चार मार्च की शिकायत पर ओम प्रकाश को निलंबित किया गया है, जबकि पांच मार्च की शिकायत पर पशुपति महतो, साधन पाल और नारायण महतो को निलंबित कर दिया।
Advertisements