
जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिरसा नगर थाना अंतर्गत बच्चा चोरी मामले में एक युवक को स्थानीय लोगों ने धर दबोचा और उसी युवक की जमकर पिटाई कर दी जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने उस युवक को रस्सी से बांधकर खंबे में घंटों बांधा रहा, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गई स्थानीय लोगों का आरोप था कि युवक बच्चा का अपहरण करने आया था हालांकि इस मामले पर पुलिस जांच कर रही है वही नगर थाना प्रभारी ने बताया कि यह पारिवारिक मामला है महिला के पति मरने के बाद बच्चों को छोड़कर महिला दूसरे जगह रहने चल गई थी और उस महिला द्वारा एक युवक को लेकर बच्चे से मिलने आई थी जिसके बाद उनके परिवार और आसपास के लोगों द्वारा युवक को पकड़ लिया गया बच्चा चोरी मामले में हालांकि पुलिस बच्चे की मां और उस युवक को थाने में बैठा कर पूछताछ कर रही है।
