देखें VIDEO
https://youtube.com/shorts/SosbDvtQkvA?feature=share
जमशेदपुर : खड़ंगाझार अंतर्गत श्री बजरंग अखाड़ा समिति के आयोजन स्थान विकास मैदान में अहले सुबह गौवंश का कटा हुआ पाँव मिलने से क्षेत्र में हिंदू जनमानस में आक्रोश व्याप्त है। विरोध स्वरूप स्थानीय हिंदू संगठन के लोग टेल्को थाना पर जुटे हुए हैं कार्रवाई की माँग लेकर। पुलिस ने कटे हुए प्रतिबंधित माँस को जब्त किया है।
वहीं आज शाम खडंगाझार हनुमान मंदिर में शाम 5 बजे महत्वपूर्ण बैठक निर्धारित है जिसमें आंदोलन की पृष्ठभूमि तय होगी।
Advertisements