कपाली : जमशेदपुर से सटे सरायकेला- खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र में बीते दिनों अपराधियों ने स्थानीय निवासी रागिब की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इधर घटना के 17 दिनों बाद मंगलवार शाम को परिजनों ने बस्ती वासियों के साथ मिलकर कपाली ओपी के बाहर जमकर प्रदर्शन किया और कैंडल मार्च निकाला. लोगों ने एक बार फिर थाने का घेराव कर दिया और हत्यारों को फांसी की मांग करने लगे. इस दौरान पुलिस पर कई संगीन आरोप लगाते हुए नारेबाजी भी की गयी. परिजनों ने पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए. इस दौरान मृतक की मां ने बताया कि पुलिस ने बस्ती में गुंडो को पाल रखा है जो पुलिस के लिए अवैध धंधे में सहयोग करते है. इसी का नतिजा है कि रागिब की हत्या हो गयी. उन्होंने कहा कि पुलिस ने दो आरोपियों को जेल भेज दिया जबकि गोली मारने वाले जिशान ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. लेकिन सिंटू अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
Advertisements