https://fb.watch/nkLpBR34k9/?mibextid=RUbZ1f
JAMSHEDPUR : जमशेदपुर के आजादनगर थाना क्षेत्र के डिमना बस्ती के रहने वाले सोमू मांझी ने भू-माफियाओं द्वारा जमीन कब्जाने और दूसरे को बेचने का आरोप लगाया है. उन्होंने इसे लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है. सौंपे गये ज्ञापन में उन्होंने बताया है कि वे अपनी भूमि को बचाने के लिए दर्जनों आवेदन डीसी, एसएसपी, एसडीओ, एलआरडीसी, सीओ को दे चुके है।
https://fb.watch/nkLpBR34k9/?mibextid=RUbZ1f
परंतु इस मामले को अब तक नजर अंदाज किया जा रहा है. जिनकी जमीन है उनकी मृत्यु हो चुकी है. वहीं ठकुरा मांझी की भूमि 1908 से लेकर 1959 तक खाता में दर्ज है. 1964 के सर्वे में बिहार सरकार के नाम दर्ज हो जाता है. फिर कुछ महीने के बाद जहीरु हसन नामक व्यक्ति के नाम यह जमीन हो जाता है. 1979 में इसी जमीन को भूमि मोहम्मद युसूफ के नाम लिख दिया गया है।
https://fb.watch/nkLpBR34k9/?mibextid=RUbZ1f
उन्होंने बताया कि वर्तमान में यह भूमि आजादनगर थाना क्षेत्र वार्ड नंबर 8 में झामुमो नेता बाबर खान के घर के घर के पास है. जिसकी खाता संख्या 256 प्लांट है. अरबों रुपये की ये भूमि है. इस भूमि पर फर्जी दस्तावेज बनाकर मोहम्मद यूसु उर्फ कांच वाला कब्जा कर ब्रिकी कर रहा है. वहीं उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि इस भमि बिकी में अं कार्यालय मानगो और आजादनगर थाने की सहमति से भूमि बेची जा रही है. उनकी मांग है कि इस मामले में उच्च स्तरीय जांच कर फर्जी दस्तावेज बनाने वाले पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया जाए. यह मामला एलआरडीसी जमशेदपुर कोर्ट में भी चल रहा है. सोमू मांझी ने कहा है कि अगर उनकी सुनवाई उपायुक्त कार्यालय में 15 दिन के अंदर नहीं हुई तो वे अपने परिवार के साथ सीएम हाऊस जायेंगे और न्याय की गुहार लगायेंगे. वहां भी बात बनी तो वे आत्मदाह करने को मजबूर होंगे।
https://fb.watch/nkLpBR34k9/?mibextid=RUbZ1f