जमशेदपुर : आजादनगर थाना क्षेत्र के जवाहरनगर रोड नंबर 12 में रविवार की रात सहारा नर्सिंग होम के सामने एक तेज रफ्तार कार ने चार बाइक और एक ऑटो को टक्कर मार दी. इसके अलावा पैदल चल रहे लोगों को भी अपनी चपेट में ले लिया.
इस हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं. तीनों को सहारा नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घायलों में जवाहरनगर के रहने वाले 55 वर्षीय मोहम्मद महबूब, मुर्दा मैदान के पास के रहने वाले मोहम्मद एजाज और एक अन्य लोग हैं. घटना की जानकारी मिलने पर आजादनगर थाना के थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए.
कार चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. बताते हैं कि कार चालक नशे में धुत था. वह दारू पिए हुए था. कार को क्रेन के जरिए रोड से हटा दिया गया. बताते हैं कि यह तेज रफ्तार कार मानगो चौक की तरफ से पारडीह की तरफ जा रही थी. तभी इस तेज रफ्तार कार ने अलेमबिक सहारा नर्सिंग होम से निकल रहे दो लोगों को चपेट में ले लिया. बताते हैं कि सामने कार से नहीं टकराती तो आगे मौजूद एक गुमटी को भी टक्कर मार देती. बताते हैं कि कार चालक पकड़ा गया है. उसे थाने ले गया फिलहाल पुलिस उसे पूछताछ कर रही है.