जमशेदपुर : मानगो जाकिरनगर रोड नंबर 10 सैली टेलर की गली में 13 जनवरी की रात बामनगोड़ा निवासी जमीन कारोबारी मो. शब्बीर अहमद की हत्या का आरोपी कांग्रेसी नेता बबलू नौशाद पुलिस की पकड़ से दूर है। घटना के ढाई माह बाद भी आरोपी खुलेआम घूम रहा है और पीड़ित परिवार को धमकी दे रहा है। परिवार के लोग न्याय की मांग पर कई बार आजादनगर थाना से लेकर एसएसपी कार्यालय का चक्कर लगा चुके है, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। परिजनों का आरोप है- बबलू नौशाद कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में आपराधिक तत्वों का जमावड़ा लगाता है। घटना के बाद कुछ दिनों तक पुलिस ने बबलू के बेटे को हिरासत में रखा था। उसे परीक्षा में भी शामिल होने नहीं दिया था, लेकिन बाद में पुलिस का रुख नरम पड़ गया।
Advertisements