हम उस देश के वासी हैं जिस देश में गंगा बहती होठों पर सच्चाई और दिल में सफाई रहती…गाय हमारी माता है हमको कुछ नही आता है… गाय कुएं में गिरकर मदद के अभाव में मर जाति है। कहां गए… गाय माता के नाम पर कोहराम मचाने वाले… गाय माता के नाम पर रोटी सेंकने वाले..??
जमशेदपुर। कुंआ में गिरी गया अपने प्राण बचाने के लिए छटपटाती रही। वहीं अपनी जिम्मेदारियों से बचने के लिए जेएनएसी और कथित समाज सेवी एक दूसरे पर जिम्मेवारी डाल पल्ला झाड़ते रहे। जबकि कुंआ में गिरी गया की जान चली गई। अब जेएनएसी और समाज के ढेकेदार बने कथित समाज सेवियों के पास जिम्मेदारियों से भागने का जवाब नहीं है।
गोलमुरी थाना अंतर्गत बजरंगनगर के रहने वाले तरुण कुमार की गाय घर के ही 20 फिट कुआं में गिर गई। इसी बीच लोगों ने हल्ला किया तो तो आस पास के लोग वहां पहुंचे। खबर की जानकारी मिलने पर सबसे पहले जेएनएसी के संजय कुमार को फोन किया संजय कुमार ने किसी और का नंबर दिया फिर उन्होंने तीसरे व्यक्ति का नंबर दिया उसके बाद जब नंबर पर फोन किया गया तो कई बार कॉल करने के बाद कॉल का रिस्पॉन्स नही दिया गया. कुछ देर के बाद बैक कॉल आया जब उनको इस मामले की जानकारी दी गई तो उनका कहना था की ये मेरा काम नहीं है और अपना पल्ला झाड़ते नजर आए अंततः गलती किसी का हो लेकिन गाय की जान चली गई।