Jamshedpur : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) के कार्यालय में शुक्रवार सुबह इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी पहुंचे. सूत्रों के अनुसार इनकम टैक्स के दो अधिकारी कार्यालय में घुसे और सर्वे कर रहे हैं. अधिकारियों को देख कार्यालय कर्मियों में थोड़ी देर के लिए हड़कंप मच गया. हालांकि इनकम टैक्स अधिकारी कागजात मंगवाकर उसकी जांच कर रहे हैं. इनकम टैक्स विभाग द्वारा जेएनएसी में सर्वे क्यों किया जा रहा है, इसका खुलासा अभी किसी ने नहीं किया है. इसे लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं.
Advertisements