जमशेदपुर : जमशेदपुर के एएसपी सुमित अग्रवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापामारी कर जुआ खेलते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. जुआ और मटका अड्डा का संचालक बिनोद यादव और उसका बेटा भागने में कामयाब रहा है. बताया जाता है कि परसुडीह बाजार के भीतर में एक भवन में वे लोग काफी दिनों से जुआ का अड्डा संचालित करते है. यहां जुआ और मटका का अड्डा चलता है. इसकी सूचना मिलने के बाद एएसपी सुमित अग्रवाल दलबल के साथ वहां पहुंचे और घटनास्थल से ही आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
इस दौरान पैसे और जुआ से जुड़े सामानों को जब्त किया गया है. पुलिस पकड़े गये लोगों से पूछताछ कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ संचालक को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस मामले को लेकर अब तक अधिकारिक तौर पर कोई जानकारी साझा नहीं की है. बिनोद यादव और उसका बेटा काफी सालों से वहां जुआ का अड्डा चलाता है और अगर कोई विरोध करता है तो उसके साथ मारपीट करता है. लोग इस अड्डा से आजीज हो चुके थे. इसको लेकर स्थानीय पुलिस से सेटिंग कर संचालन करने की भी बात सामने आ रहा है।
Advertisements