जमशेदपुर : मानगो चौक पर 7 जुलाई को रंगदारी को लेकर हुई गैंगवार के मामले में मानगो पुलिस ने साकची पियून कॉलोनी का पंकज सिंह को हथियार के साथ उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर कई जगहों पर भी छापेमारी की लेकिन और कुछ हाथ नहीं आया है।
एनडीपीएस एक्ट का आरोपी है पंकज…
आरोपी पंकज के बारे में बताया जा रहा है कि वह एनडीपीएस एक्ट में हाल ही में जेल से छूटा है. फायरिंग की घटना में उसने अपने कई साथियों का भी नाम बताया है. पुलिस उसके हिसाब से छापेमारी भी कर रही है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 4 खोखा बरामद किया था. घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ फायरिंग करने का एक मामला दर्ज किया था।
Advertisements