JAMSHEDPUR : प्रचंड गर्मी के मार के साथ साथ पानी की समस्या भी काम नही है जमशेदपुर वासियों के लिए कही लोग बूंद बूंद पानी के लिए त्राहिमाम कर रहे है तो कही लोग नाले तालाब का पानी पीने के लिए बेबस है. आए दिन पानी को लेकर समाचार के माध्यम से खबर आप जरूर पढ़ते होगें. अगर ऐसे में विगत महीनों से पानी कही बेकार बह रहा हो और किसी का प्यास नहीं बुझ रहा हो तो यह बात आपको अंदर से झकझोर देगी। ऐसे ही एक नजारा पूर्वी विधानसभा के एग्रिको मैदान में बीते कई महीनों से देखा जा रहा है।
एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान का है मामला….
https://twitter.com/subhamrajputjsr/status/1671705848861851648?t=Eu1LJRIx5-EZtf4bAgzy5g&s=08
सिद्धगोडा थाना अंतर्गत एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में विगत कई महीनों से बह रहा है पानी बह रहा है लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. इस तरह का नजारा विगत कई महीनों से यहां शाम सुबह टहलने वाले लोग और खेलने वाले बच्चे देखते रहते है. लेकिन एक युवक की नजर जब इसपर पड़ी तो उसने इस घटना को अपने मोबाइल में कैद कर लिया और इसको इससे संबंधित अधिकारी को ट्वीट कर इसपर संज्ञान लेने के लिए गुहार लगाई है।
क्या आपकी नजर नहीं पड़ी इसपर..??
सांस्कृतिक कार्यक्रम हो या धार्मिक कार्यक्रम.. सामाजिक सभा हो या नेताओं का जनसभा सभी लोगों की पहली प्राथमिकता यही मैदान रहता है. तो क्या इस पर किसी की नजर नहीं गई..?? अगर नजर गई तो फिर आपने आवाज क्यों नहीं उठाई..?? या आप जानबूझकर इसकी अनदेखी करते रहें..?? यह सवाल आपको जरूर चुभेगा लेकिन यह सत्य है. इस तरह से पानी को बर्बाद होते हुए आप कैसे देख सकते है।
शौचालय तो है लेकिन किसी काम का नही…
यह एक आमजनों के लिए 4 से 5 साल पहले एक शौचालय का निर्माण किया गया था. आज उस शौचालय की स्थिति ऐसी है की लोग जाने से कतराते है. दुर्गंध के वजह से वह लोग वहा जाना भी पसंद नहीं करते है।
#jamshedpur #cmojharkhand #bannagupta #saryurai #JNAC