जमशेदपुर : टेल्को थाना अंतर्गत बारीनगर में बुधवार को प्रशासन की मदद से टेल्को थाना ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। आदर्श हाउसिंग सोसाईटी से सटे हुए अवैध बूचड़खाने को प्रशासन ने बुल्डोजर की मदद से ध्वस्त किया। यह बूचड़खाना गौ हत्या के आरोप में जेल में बंद बॉबी कुरैशी की बताई जा रही है। शुक्रवार को एसडीएम पीयूष सिन्हा एवं सिटी एसपी के. विजय शंकर के नेतृत्व में पुलिस बल ने कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान एएसपी सुधांशु जैन के साथ टेल्को थाना प्रभारी रणविजय शर्मा भी पूरी तरह एक्शन में दिखें।
इस बाबत मीडिया से बातचीत के क्रम में सिटी एसपी के. विजय शंकर ने बताया की टेल्को क्षेत्र में अवैध रुप से बूचड़खाना संचालित किए जाने की शिकायत की गई थी। उक्त शिकायत का सत्यापन कराया गया। संचालनकर्ताओं को नोटिस निर्गत कर हटाने के लिए कहा गया, लेकिन उनके द्वारा इसका संचालन जारी था। जिसे देखते हुए बुधवार को एसडीएम की ओर से गठित टीम ने कार्रवाई की। विधि व्यवस्था को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। उन्होंने कहा कि कुछ अन्य जगहों पर अवैध बूचड़खाना संचालित किए जाने की जानकारी है। जिसपर जल्द कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि झारखंड में गौवंश प्रतिषेध अधिनियम पूर्व से प्रभावी है और
इस मामले को लेकर भाजपा नेता अंकित आनंद सहित टेल्को की कई हिंदुवादी संगठनों ने दीपावली से पूर्व जिला उपायुक्त को माँग पत्र सौंपकर कार्रवाई का अनुरोध किया था। प्रशासन की इस कार्रवाई का हिंदुवादी संगठनों ने स्वागत किया। भाजपा के पूर्व महानगर प्रवक्ता अंकित आनंद ने जिला उपायुक्त, एसएसपी, टेल्को थाना प्रभारी के एक्शन की सराहना करते हुए इसे हिंदुत्व की जीत बताया। कहा की प्रशासन ऐसी कठोर कार्रवाई करती रहे तो गौ हत्या करने से पहले अपराधी कई बार सोचेंगे।
सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिंह ने कहा की पहली बार इस तरह का अभियान बारीनगर में देखने को मिला। उम्मीद जताया की ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे। हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष बलबीर मंडल ने प्रशासनिक कार्रवाई का स्वागत किया, कहा की बूचड़खाना ध्वस्त करना साहसिक निर्णय है. किंतु धुआँ कॉलोनी में टीओपी निर्माण और थाना स्तरीय शांति समितियों के पुनर्गठन भी जरूरी है। ज्ञापन के अन्य मांगों पर भी शीघ्र पहल करने की माँग दुहराया।