जमशेदपुर : जमशेदपुर से एक सहमा देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक युवक पर घर में घुसकर जानलेवा हमला किए जाने का गंभीर आरोप लगाया गया है। पीड़ित परिवार का कहना है कि दबंग पड़ोसियों ने साजिश के तहत बिजली काटी, गाली-गलौज की, पानी फेंका और फिर युवक को बेरहमी से पीटा।
क्या है पूरा मामला?…..
पीड़िता सुमना देवी (उम्र लगभग 50 वर्ष) ने थाना में दिए गए आवेदन में बताया कि वे परदेशीपाड़ा, सोनारी (जमशेदपुर) की निवासी हैं। 18 दिसंबर 2025 की रात करीब 10:15 बजे उनके घर की बिजली अचानक काट दी गई।

आरोप है कि इसके बाद रामेश्वर प्रसाद, नेतराम साहू, धनसी साहू और प्रेमलता साहू ने घर के बाहर आकर गाली-गलौज शुरू कर दी और जबरन पानी फेंकने लगे। परिवार द्वारा विरोध करने पर हालात और बिगड़ गए।

मोबाइल से रिकॉर्डिंग करने पर भड़के आरोपी…..
पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने जानबूझकर बिजली इसलिए काटी ताकि घर में लगे कैमरे और मोबाइल रिकॉर्डिंग न हो सके। लेकिन किसी तरह घटना का वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया गया, जिसमें आरोपियों की हरकतें साफ नजर आ रही हैं।
छत से धक्का, दरवाजा तोड़ा, लाठी-डंडे से हमला….
शिकायत के अनुसार, विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने पीड़िता के बेटे राहुल कुमार को छत से नीचे धकेलने की कोशिश की। इसके बाद पीछे के दरवाजे से घर में घुसकर धारदार हथियार और लाठी-डंडे से जानलेवा हमला किया गया। हमले में दरवाजा तक टूट गया।
चीख-पुकार से बची जान…..
किसी तरह राहुल कुमार ने शोर मचाकर अपनी जान बचाई और पुलिस को फोन किया। पुलिस के आने पर परिवार ने घटना स्थल, चोटों और टूटे दरवाजे को दिखाया। पीड़ित पक्ष का कहना है कि पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट और लिखित आवेदन के आधार पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
अस्पताल में कराया गया इलाज……
घायल राहुल कुमार का एमजीएम अस्पताल में इलाज कराया गया, जिसकी मेडिकल रिपोर्ट और कागजात शिकायत के साथ संलग्न किए गए हैं।
पहले से चल रहा है कोर्ट केस…..
पीड़िता ने यह भी बताया कि आरोपियों के खिलाफ पहले से केस नंबर 360/2022 न्यायालय में लंबित है। बावजूद इसके आरोपी खुलेआम धमकी दे रहे हैं।
पीड़ित परिवार की मांग
पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि
आरोपियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए
परिवार को सुरक्षा दी जाए
भविष्य में किसी अनहोनी को रोका जाए
