बड़ी खबर : TATA STEEL USIL : ओम प्रकाश आत्महत्या मामले में पब्लिक हेल्थ के डिपार्टमेंटल चीफ व एरिया मैनेजर पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज…. पढ़े पूरी खबर
JAMSHEDPUR : आपको बताते चलें कि टाटा स्टील यूआइएसएल के सीनियर सुपरवाइजर ओमप्रकाश ने बुधवार को गोलमुरी कार्यालय में आत्महत्या कर ली थी. अब इस मामले में गोलमुरी थाना में केस दर्ज किया गया है. ओम प्रकाश साहू के बेटे पुष्पेंद्र कुमार के बयान पर टाटा स्टील यूआइएसएल के पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंटल के चीफ आलोक कुमार और एरिया मैनेजर के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने और पदाधिकारियों के द्वारा दबाव बनाने के आरोप में केस दर्ज किया गया है।
इस मामले में गोलमुरी पुलिस ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया गया है. गोलमुरी पुलिस ने बताया कि वर्क लोड होने के कारण आत्महत्या करने का मामला प्रारंभिक जांच में सामने आया है. पुलिस ने बताया कि विभाग के उस पद के सभी कर्मचारियों के वर्क लोड की जांच की जायेगी. इससे यह पता चल पायेगा कि मृतक के पास अन्य लोगों से कितना ज्यादा वर्क लोड था।
पुष्पेंद्र ने आवेदन में यह भी लिखा है कि उनके पिता ने वर्क लोड को लेकर विभाग से भी बात की थी, लेकिन विभाग की ओर से कोई पहल नहीं की गयी. जिसके बाद उन्होंने आत्महत्या कर ली. गौरतलब है कि बुधवार को गोलमुरी थाना क्षेत्र में स्थित टाटा स्टील यूआइएसएल के पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के कार्यालय में ओमप्रकाश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उनके पास से पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया था।