Jamshedpur: जमशेदपुर के बिस्टुपुर थाना अंतर्गत रेड क्रॉस भवन मे समीप सड़क पार कर रही महिला सड़क दुर्घटना की शिकार हो गई जहाँ महिला के सर पर गंभीर चोट आई है, महिला को इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल भेजा गया। महिला की पहचान नहीं हुई है, बताया जाता है की महिला रेड क्रॉस भवन के पास सडक पार कर रही थी, और थोड़ी देर पूर्व ही बरसात हुई थी जिससे पूरा सडक गिला था, बिस्टुपुर के तरफ से साकची लगातार वाहन आ रहे थे, इतने मे अचानक दो बाईक अनियंत्रित हो गए जिससे महिला उनके चपेट मे आ गई, वहाँ मौजूद राहगीरों ने घायल महिला को मदद किया और उसे इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल भेजवाया, वैसे घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहँची और आगे की न्यायिक प्रक्रिया मे जुट गई।
Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

