जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में प्लास्टर गिरने से छात्रा घायल हो गई. आनन फानन छात्रा को इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया. जहां उसका इलाज टीएमएच में चल रहा है. बताते हैं कि डीएवी पब्लिक स्कूल की कक्षा आठ बी के क्लास में दीवार का प्लास्टर गिर गया. कक्षा आठ बी की छात्रा जया वहीं डेस्क पर बैठी हुई थी. उसी के ऊपर प्लास्टर गिरा. उसका बायां हाथ जख्मी हो गया है. प्रिंसिपल प्रज्ञा सिंह ने बताया कि बीते दिन तेज बारिश की वजह से दीवार में सीवेज की समस्या हो गई थी. इससे दीवार गीली हो गई. इसी की वजह से प्लास्टर गिरा है।
Advertisements