जमशेदपुर : डिमना बस्ती के ऊपर टोला में बिजली का पोल टेढ़ा होकर एक तरफ झुक गया है। जिसके कारण उसमें लगे तार भी नीचे बीच सड़क में आ गए हैं। स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर इस जानलेवा समस्या से अवगत करवाया। स्थानीय लोगों ने बताया नया पोल गाड़ने के कुछ दिन बाद सीमेंट का पोल सड़क की ओर पूरी तरह झुक गया है जिसके कारण उसमें लगे हुए बिजली के तार सड़क के बीचो-बीच नीचे आ गए हैं महिलाओं ने बताया माथे में पानी की डेकची अथवा कुछ सामान लेकर जब सड़क से गुजरते हैं तो माथे में रखा हुआ सामान तार में सट जाता है जिससे झटका लगने का भय बना रहता है। गली के लोग भय के साए में जी रहे हैं कब पोल पूरी तरह गिर जाए भरोसा नहीं है। मौके में जाकर मामले को देख कर भाजपा नेता विकास सिंह ने विभाग के अधिकारीयों को इसकी जानकारी दी। विकास सिंह ने कहा कि पूरे क्षेत्र में कहीं भी बिजली का नया पोल गाड़ा जाता है तो वह प्राक्कलन के मापदंड से नहीं गाड़ा जाता है ना ही प्राक्कलन के अनुसार गड्ढा किया जाता है और ना ही मजबूतीकरण के लिए ढलाई की जाती है। जिसके चलते क्षेत्र के अनेकों पोल एक तरफ झुक गए है। मौके में विकास सिंह, संदीप शर्मा, संजू देवी, इंदु शेखर सिंह, गोपाल यादव उपस्थित थे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
बस्तीवासियों की समस्या से अवगत हुए भाजपा नेता विकास सिंह
Advertisements