नैतिक समर्थन देने पहुंचे भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल सारंगी।
जमशेदपुर : मानगो संकोसाई रोड नंबर एक के जर्जर सड़क के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा स्थानीय लोग भाजपा नेता विकास सिंह की अगुवाई में राम नगर चौक से लेकर डिमना मुख्य सड़क तक लगभग एक किलोमीटर पैदल मार्च कर अपना विरोध प्रकट कर मानगो नगर निगम के कार्यपालक अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि का ध्यान आकर्षित करवाया।
स्थानीय लोगों इस बात को लेकर नाराज थे कि विगत चार वर्षों से सड़क चलने लायक नहीं है सड़क पर बड़े छोटे गड्ढे हो गए हैं आए दिन छोटे बड़े दुर्घटनाएं घटित होती रहती है घर से बाहर गया हुआ व्यक्ति सुरक्षित घर लौट आएगा कि नहीं इसकी गारंटी नहीं है मानगो नगर निगम के द्वारा केवल आश्वासन ही दिया जाता रहा है लोगों को पूरा भरोसा था की दुर्गा पूजा के पूर्व सड़क का पुनः निर्माण करवा दिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं किया गया । लोग इस बात को लेकर आक्रोशित थे की जहां बड़े बड़े मॉल और बहुमंजिला इमारतें बन गई है वहां की सड़कें टूटी नहीं रहने के बावजूद भी करोड़ों खर्च कर उसे चमकाने का काम किया गया है।
जहां जनप्रतिनिधि के करीबी लोग रहते हैं उनके निजी बिल्डिंग और प्रतिष्ठानों के समीप सरकारी राशि का दुरुपयोग कर सड़क बनावा दिया गया है लेकिन जहां रोज कमाने खाने वाले लोग रहते हैं जहां कमजोर और गरीब तबके के लोग रहते हैं वहां सड़क क्यों नहीं बनाया गया यह समझ से परे है पैदल मार्च में शामिल भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि जहां घनी आबादी वाला क्षेत्र है जहां मजदूर और रोज कमाने खाने वाले लोग रहते हैं वहां सड़क नहीं बनाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है मानगो का संकोसाई रोड नंबर एक सीधे एन एच 33 को जोड़ता साथ ही जितने भी नामचीन शिक्षा संस्थाएं हैं उसका भी सीधा संपर्क इसी सड़क से है।
इसके साथ ही मानगो के दाईगुट्टू, कालिका नगर, चंद्रावती नगर, गुरुद्वारा रोड,मंगल कॉलोनी कि सड़के दम तोड़ दी है लोगों का चलना दुश्वार हो गया है उसके बाद भी इन सभी सड़कों का ना बनना मानगो नगर निगम के साथ-साथ योजना चयन समिति के सदस्यों का उदासीन रवैया को दर्शाता है। जनता अब जाग चुकी है सड़क के लिए सड़क पर उतर चुकी है अब गहरी निंद्रा में सोई सरकार निश्चित रूप से जागेगी। पैदल मार्च के बाद भी अगर सड़क निर्माण की प्रक्रिया आरंभ नहीं तो आंदोलन बड़ा रूप लेगा। कार्यक्रम में अपना नैतिक समर्थन देने पहुंचे भाजपा के प्रवक्ता कुणाल सारंगी ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब हेमंत सोरेन की पूरी कैबिनेट होटवार के जेल में रहेगी । इसकी शुरुआत उनके प्रतिनिधि से हो चुकी है हर जगह घोटाले की बू आ रही है । बिना बिस्तर के अस्पताल में मरीज दम तोड़ रहे हैं और सुबे के स्वास्थ्य मंत्री लंबी चौड़ी डींग हांकने में लगे हुए।
कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं ने भी पैदल चलकर बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कुणाल सारंगी, विकास सिंह, सुशीला शर्मा, राजेश साहू, रविंद्र चंद्र डे,कारवांन गौड़, दुर्गा दत्ता, निरंजन झा, राकेश मंडल, शिवम कुमार, विजय मंडल, कमलेश्वरी शर्मा, विजय पाल, जितेंद्र साहू,विजय प्रसाद, मुन्ना झा, रितु शर्मा, गोपाल यादव, प्रोफ़ेसर यू पी सिंह ,डॉक्टर अनिल सिंह, मनोज ओझा राम सिंह कुशवाहा, सुशील शर्मा , पंकज गुप्ता, मनोज शर्मा, प्यारेलाल साह, विकेश दुबे, शिव साव, संजीव कुमार, संजीव पांडा, द्वारिका सिंह, मधु सिन्हा, संदीप शर्मा, अजय लोहार, जीतू गुप्ता, सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।