पटमदा : जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो के सांसद निधि से स्वीकृत कई योजनाओं का शिलान्यास रविवार को भाजपा नेता मुचीराम बाउरी, प्रदीप कुमार महतो, महावीर महतो, शांतनु मुखर्जी व कृपासिंधू महतो ने नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। इसमें मुख्य रूप से पटमदा प्रखंड की बिड़रा पंचायत अंतर्गत बिड़रा टोला डांगा तथा दगड़ीगोड़ा गांव में एक-एक ग्राम चौपाल का निर्माण। बोड़ाम प्रखंड के चामटा में सामुदायिक भवन का निर्माण, छोटाचिड़का में पीसीसी पथ का निर्माण कार्य एवं बेलडीह गांव में ग्राम चौपाल का निर्माण कार्य शामिल हैं।
Advertisements