जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में बढ़ती जनसमस्याओं को लेकर सोमवार को भाजपा बारीडीह मंडल अध्यक्ष कुमार अभिषेक के नेतृत्व में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने सिदगोड़ा थाना प्रभारी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में बढ़ रही नशाखोरी, अवैध शराब बिक्री, चोरी, लूट एवं छिनतई जैसी घटनाओं की जानकारी देते हुए इन पर शीघ्र रोक लगाने की मांग की।


















































मंडल अध्यक्ष कुमार अभिषेक ने बताया कि क्षेत्र में ब्राउन शुगर समेत अन्य नशीले पदार्थों की खुलेआम बिक्री की लगातार शिकायतें मिल रही हैं, जिससे युवा वर्ग बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। इसके साथ ही चोरी एवं आपराधिक घटनाओं में भी इजाफा हुआ है। इन्हीं गंभीर समस्याओं को लेकर थाना प्रभारी से मिलकर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि पुलिस प्रशासन इस दिशा में त्वरित एवं प्रभावी कदम उठाएगा, ताकि क्षेत्र में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनी रहे।

इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री संजीव सिंह, अनिल सिंह, संतोष ठाकुर, पंकज प्रिय, जगन्नाथ उपाध्याय, राजेश रजक, विनय वर्मा, रंजीत सिंह, मनमोहन लाल, पूरी राव, निर्मल गोप, प्रमोद मिश्रा, साकेत कुमार, कंचन दत्ता, ओम पोद्दार, राम मिश्रा, अनिकेत रॉय, मिनी सिंह, मीरा झा, आरती यादव, सरस्वती साहू, नीलम देवी, सतीश, रोशन झा, गुड्डू सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।



