जमशेदपुर : भाजपा सीतारामडेरा मंडल अध्यक्ष सुरेश शर्मा के नेतृत्व में सीतारामडेरा क्षेत्र में स्ट्रेट माइल रोड में बाराद्वारी चौक, 1 नंबर लाइन पर प्रतिदिन लगने वाले जाम, बस स्टैंड से लेकर भुइयांडीह चौक, टाटा स्टील गेट से भुइयांडीह चोक तक अवैध पार्किंग एवं ट्रैफिक की अन्य समस्याओं को लेकर पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने यातायात उपाधीक्षक से मुलाकात की। इस दौरान ट्रैफिक की विभिन्न समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपकर सभी जगहों की समस्याओं पर बिंदुवार चर्चा करते हुए ध्यान आकृष्ट कराया। इस दौरान यातायात उपाधीक्षक ने सभी बातों को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए आगामी दिनों में समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा, गुँजन यादव पवन अग्रवाल, शैलेश गुप्ता, दिलीप पासवान, रंजीत सिंह, संतोष कुमार, अरुण मिश्रा, गौरव साहू, महावीर सिंह, भगवान प्रसाद, मुकेश कुमार, देबू शी, सौरव चौधरी व अन्य मौजूद थे।
Advertisements