जमशेदपुर। सोमवार को जमशेदपुर लोकसभा के पुर्वी विधानसभा अंतर्गत सीतारामडेरा मंडल में भाजपा के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया गया। भालूबासा मेन रोड स्थित होटल मिष्टी इन में बनाये गए सीतारामडेरा मंडल के चुनावी कार्यालय का विधिवत उद्घाटन जमशेदपुर के सांसद सह प्रत्याशी बिद्युत बरण महतो ने किया। इस दौरान पुर्वी विधानसभा के प्रभारी देवेंद्र सिंह, संयोजक मिथिलेश सिंह यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष गुंजन यादव एवं मंडल अध्यक्ष सुरेश शर्मा समेत पार्टी के अन्य वरीय नेतागण मौजूद रहे। उद्घाटन के पश्चात सांसद बिद्युत महतो ने कार्यकर्ताओं के संग बैठक कर चुनावी मंथन किया। वहीं, उपस्थित कार्यकर्ताओं ने लोकसभा चुनाव में मंडल अधीन सभी बूथों पर प्रत्याशी बिद्युत महतो को बड़े अंतर से वीजयी बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई।
इस अवसर पर सांसद बिद्युत महतो ने कहा कि जमशेदपुर लोकसभा अंतर्गत सभी मंडलों में चुनावी कार्यालय खोले जा रहे हैं। कार्यालय खुलने से एक ओर जहां चुनावी अभियान को गति मिलेगी, वहीं दूसरी ओर संगठन को बड़ी विजयश्री दिलाने संबंधी रणनीति तैयार की जा सकेगी। यह कार्यालय सीतारामडेरा क्षेत्र के मध्य में बना है जहां कार्यकर्ता, समर्थक व आमजन अपनी बातों को आसानी से पहुंचा सकेंगे। वहीं, उन्होंने पुराने कार्यकर्ताओं को संग लेकर जनसंपर्क अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए।
इस दौरान मुख्यरूप से चंद्रशेखर मिश्रा, कल्याणी शरण, संजीव सिंह, पवन अग्रवाल, राजन सिंह, भूपेंद्र सिंह, बबुआ सिंह, राकेश सिंह, मंजीत सिंह, अचिंतम गुप्ता, संतोष कुमार, अनिल शर्मा, अजीत कालिंदी, शैलेश गुप्ता, रमेश नाग, मुजिम मुखी, सतीश मुखी, राकेश मुखी, संजना साहू, आर अंजलि, सुनीता देवी, रंजीत सिंह, विकास दास, विकास बाउरी, मुकेश राज, महावीर सिंह, अतुल प्रभात, उमेश साहू, लोहा यादव, संतोष कुमार, मिथलेश साव, प्रकाश कुमार, पवन सोलंकी, रामचंद्र साहू, धनराज कुमार, अरुण मिश्रा, कमल सरोवर, राजेंद्र मिश्रा, मंजीत सिंह, प्रभा देवी, ताराचंद कालिंदी, सतनाम सिंह सत्ते समेत अन्य कार्यकर्ता व आमजन मौजूद रहे।
Advertisements