जमशेदपुर : धार्मिक आध्यात्मिक व समाजिक संस्था श्री शिव शक्ति परिवार के तत्वाधान में श्री गणेश- कार्तिक मंदिर, खड़ंगाझार टेल्को और ब्लड बैंक के संयुक्त रक्तदान शिविर में कुल 70 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। रक्तदाता को प्रोत्साहित करने के लिए प्रमाण पत्र, “अल्पाहार, उपहार व भोग प्रसाद की भी समुचित व्यवस्था कि गई थी। मौके पर कार्यक्रम सफल करनेवाले में श्री शिव शक्ति परिवार के रवि, राकेश वर्मा, हरि शंकर तिवारी, उमेश मण्डल, रमेश शर्मा, शेखर सिंह, उत्तम नाथ, अशोक शर्मा, देबू दा, जोबा दा, विश्वनाथ बोस, एस दास, विजय पाण्डेय, राजेश भोजपुरिया, सुमित, मीना सिन्हा, रागिनी, रजनी सिंह, अनुपम, उदय शंकर राव, मुनिराज, बबलू शर्मा, नरेश-सुरेश बंधु आदि मौजूद थे।
Advertisements