जमशेदपुर : जमशेदपुर से सटे पटमदा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक तेज रफ्तार ईंट लदा 407 वाहन रोड़ में ही पलट गया. जिसमें एक युवक की ईंट में दबने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वही एक अन्य युवक इसमें गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद 407 का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि 407 वाहन तेज रफ्तार में था और पलटी होने के 2 से 3 राउंड पलटी हो गया।
Advertisements