जमशेदपुर : गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलमुरी पुलिस लाइन में गाढाबासा 7 नंबर लाइन निवासी वृद्ध (75 वर्षीय) खेमलाल निषाद की करंट लगने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि खेमलाल निषाद पुलिस लाइन में साफ सफाई का काम करने अकसर जाया करते थे. आज करीब दिन के 10 से 11 बजे उनको पुलिस लाइन में काम के दौरान कही से करंट लग गया. www.loktantrasavera.com जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. घटना सोमवार आज सुबह करीब 10 से 11 बजे के बीच की बताई जा रही है. इस बात की खबर उनके घर वालों को किसी तरह मिली लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. पुलिस की सहायता से खेमलाल निषाद को पोस्टमार्टम हाउस ले जाया गया. घटना की खबर मिलते ही उनके घर पर उनके करीबी और चाहने वालों का पहुंचना शुरू हो गया है।
Advertisements