जमशेदपुर : कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम से एक फिर दिल को झकझोर देने वाली खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम करीब छह बजे बिरसानगर जोन नंबर पांच निवासी कपिल सिंह को उसके परिजनों के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया था. जिसकी मंगलवार को मृत्यु हो गई. मृतक की बहन उषा नायक का कहना है कि डाक्टरों की लापरवाही की वजह से और अनदेखी की वजह से मेरी भाई की तड़प तड़प कर जान निकल गया. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
Advertisements