जमशेदपुर : जमशेदपुर के सिदगोडा थाना अंतर्गत कालू बगान जोन नंबर 6 बी के रहने वाले जगदीप सिंह जो ड्यूटी से घर जा रहें थे इसी दौरान दस बारह की संख्या मे शराब पी रहे लोगो ने द्वारा मारपीट कर जगदीप सिंह को लहुलुहान कर दिया. जगदीप सिंह को गंभीर अवस्था में किसी तरह घर पहुचे. परिवार के लोगो ने आनन फानन मे एमजीएम हॉस्पिटल पहुंचाया जहा डॉक्टरों ने उसे टिनप्लेट हॉस्पिटल रेफर कर दिया. जहाँ इलाज के क्रम में जगदीप सिंह ने दम तोड़ दिया. गुस्साए परिजन थाना शिकायत करने पहुचे परिजनों का आरोप है कि पुलिस द्वारा रात्रि 2 बजे से लेकर 5 बजे तक पुलिस के द्वारा लिखाया जाता और करेक्शन के नाम पर फाड़ दिया जाता है. गुस्साए परिजन बिना कम्प्लेन किये वापस घर आ गए. आज अहले सुबह बस्तीवासियो ने कालू बगान मैदान मे खड़े 7 वाहनो का शीशा तोड़ डाला. मौक़े पर क्यू आरटी और थाना पहुंची, पुलिस से अपराधियों की गिरफ़्तारी की माँग को लेकर परिजन और बस्ती के लोग उग्र हो गए. आनन फानन में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।
Advertisements