जमशेदपुर : भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अभय सिंह सोमवार की शाम।घाघीडीह जेल से रिहा हो सकते हैं. कदमा पुलिस ने उन्हें शास्त्रीनगर दंगा मामले में 10 अप्रैल को काशीडीह स्थित आवासीय कार्यालय से गिरफ्तार था. शुक्रवार को हाई कोर्ट से अंतिम मामले में उन्हें जमानत मिल चुकी है, इसके बाद उनकी रिहाई का मार्ग प्रशस्त होता दिख रहा है. सोमवार को जमशेदपुर न्यायालय में कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शाम चार-पांच बजे तक वे घाघीडीह जेल से रिहा हो सकेंगे. अभय सिंह की जमानत व रिहाई को लेकर कार्यकर्ताओं, समर्थकों व उनके करीबी साथियों में उत्साह है. अभय सिंह को लेकर साकची, गोलमुरी, एग्रिको समेत अन्य कई क्षेत्रों में बड़े-बड़े फ्लैक्स लगाये गये हैं. जेल की गेट से लेकर काशीडीह मैदान तक उनके स्वागत की तैयारी है. जेल से जुलूस की शक्ल में स्टेशन, बर्मामाइंस, ट्यूब गोलचक्कर, एबीएम कॉलेज से गोलमुरी चौक, आरडी टाटा गोलचक्कर, हावड़ा ब्रिज, साकची बड़ा गोलचक्कर, भगवान बिरसा चौक, शहीद चौक (बसंत) होते हुए काशीडीह स्थित दुर्गापूजा मैदान पहुंचेंगे, जहां उनका स्वागत किया जायेगा।
Advertisements