जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो डिमना लेक (बोड़ाम क्षेत्र) के पास अज्ञात अपराधियों ने कारोबारी और पूर्व पत्रकार आशुतोष ओझा को गोली मारकर घायल कर दिया. आशुतोष ओझा मानगो के टीचर्स कॉलोनी के रहने वाले है. बताया जाता है कि वह मानगो के डिमना लेक के पास लगे हाट बाजार में अपने दो साथी के साथ गए 27. इसी बीच दो अपराधी बाइक पर सवार होकर आए और उसे पर पीछे से फायरिंग कर दी।
https://www.facebook.com/share/v/15R61FNeap/
उसके पीठ पर गोलियां लगी है. गोली चलाने के बाद अपराधी वहां से भाग निकले. साथियों ने किसी तरह उसको एक गाड़ी में बैठाया और लहूलुहान हालत में एमजीएम अस्पताल लाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच कर रही है।
Advertisements