जमशेदपुर : टेल्को अंतर्गत कार्तिक नगर एवं बारीनगर के कुछ घरों को DCLR कोर्ट का नोटिस मिलने के बाद बस्ती में हड़कंप मची हुई है. इस नोटिस को झारखंड सरकार के इशारों पर किया गया कृत्य बताते हुए आजसू पार्टी ने तीव्र आलोचना की है। आजसू जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने इस प्रकरण में वक्तव्य जारी करते हुए नोटिस की टाईमिंग पर सवाल उठाया और कहा की मंत्री बनने के तुरंत बाद और विधानसभा चुनाव के कुछ ही दिनों पहले इस नोटिस से लोगों को डराकर झामुमो के लोग वोट हासिल करने की मंशा पाले हुए हैं।
वर्ष 2016 के मामले में रामदास सोरेन के मंत्री बनने के तुरंत बाद ही कार्तिक नगर के घरों पर संशय के बादल मंडराने लगे हैं। अप्पू तिवारी ने विधायक मंगल कालिंदी की चुप्पी पर भी सवाल उठाया और कहा कि मंत्री रामदास सोरेन और उनके भाई राम सोरेन पद एवं सत्ता का सरेआम दुरूपयोग कर रहे हैं।कार्तिकनगर और संतोषी मन्दिर को किसी भी हाल में आजसू पार्टी टूटने नहीं देगी।
जनता इस तानाशाह सरकार को सत्ता से हटाने के लिए तैयार बैठी है। कहा कि, कार्तिक नगर के घरों को बचाने के लिए आजसू पार्टी हर स्तर पर आंदोलन करेगी। अप्पू तिवारी ने कहा कि 50 साल से अधिक वर्षों से वहाँ पर घर निर्मित है, ऐसे में पद का दुरुपयोग कर आम जनता को परेशान करना मंत्री एवं उनके भाई की ओछी मानसिकता को दर्शाता है।