जमशेदपुर : सरायकेला-खरसावां जिले के चौका थाना क्षेत्र के तुलग्राम व आसपास के जंगलों में बाघ के आने की आहट से आसपास के ग्रामीण दहशत में हैं. बाघ ने एक बैल को मार डाला, वहीं एक बछिया को दबोचकर अपने साथ घने जंगल में ले गया. घटना के बाद से ग्रामीणों ने मवेशियों को चराना और जंगल में जाना बंद कर दिया है. लोग अपने-अपने घरों में ही समूह में रह रहे हैं, ताकि बाघ का हमला हो तो उससे निबटा जा सके।
घटनास्थल के आसपास करीब पांच हजार की आबादी निवास करती है. बाघ की पुष्टि होने के बाद लोग घरों से निकलना बंद कर दिये हैं. वहीं वन विभाग की पूरी टीम लगातार कांबिंग कर रही है और आसपास लगाये गये ट्रैप कैमरे से नजर रख रही है. आम लोगों के जंगल जाने पर रोक लगा दी गयी है. इस बीच डीएफओ दलमा सबा आलम अंसारी के आग्रह पर वाइल्डलाइफ इंस्टीच्यूट ऑफ इंडिया (डब्ल्यूआइआइ), सारंडा समेत आसपास के जंगलों के एक्सपर्ट को भी बुलाया गया है, ताकि उस पर नजर रखी जा सके और उसका लोकेशन पता लगाया जा सके।