जमशेदपुर : जमशेदपुर में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रही है. बड़ी गाड़ियों के बेतरतीब तरीके से चलने के कारण लगातार हादसा हो रहा है. एक डंपर संख्या जेएच 05 सीवाइ 2776 ने एक बाइक सवार दंपति को कुचल दिया, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।
बताया जाता है कि बाइक संख्या जेएच 05 एम 1729 पर सवार होकर परसुडीह के प्रमथनगर के रहने वाले दंपत्ति जा रहे थे. इसी बीच रेल एसपी के कार्यालय से आगे केंद्रीय विद्यालय जाने वाले रास्ते की मोड़ पर डंपर की चपेट में वे लोग आ गये, जिससे उनकी मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया और रोड जाम कर दिया. बताया जाता है कि डंपर नो इंट्री के बावजूद रात 8 बजे वहां से होकर गुजर रहा थी. बताया जा रहा है कि मृत दोनों दंपति हेलमेट पहने हुए थे. इसके बाद भी दंपति हादसा का शिकार हो गए।
![](https://i0.wp.com/loktantrasavera.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20241018-WA0212.jpg?fit=566%2C800&ssl=1)