जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला में एनएच 33 पर दो टोल प्लाजा है. पहला टोल प्लाजा पुतरु में और दूसरा बहरागोड़ा के आसपास है उधर पुतरु टोल प्लाजा को लेकर कई महीनो से चल रहा विवाद अब थमता दिख रहा है. आपको बताते चले कि पुतरु टोल प्लाजा के जमीन का अधिग्रहण गलत तरीके से हुआ जिसको लेकर मामला विधानसभा में उठा उधर विधानसभा के पंचायती राज सह जिला परिषद समिति में आज शुक्रवार को विधानसभा में सुनवाई हुई. वैसे यह सुनवाई में जमीन का अधिग्रहण एलआर एक्ट में होना था लेकिन नेशनल हाईवे एक्ट में जमीन का अधिग्रहण हुआ जिसको लेकर समिति ने निर्णय दिया है कि एक सप्ताह के भीतर रैयतदारों को जमीन वापस कर दिया जाएगा और टोल प्लाजा बंद हो जाएगा. जबकि 60 किलोमीटर पर टोल प्लाजा होना चाहिए लेकिन पुतरु टोल प्लाजा मात्र 30 किलोमीटर पर है. जिसको लेकर लगातार ग्रामीण और स्थानीय विधायक रामदास सोरेन धरना प्रदर्शन कर रहे थे. अंतत काफी लंबे समय बाद पुतरु टोल प्लाजा पर फैसला आ गया. जिससे आसपास के लोग और जमीन मालिक काफी खुश हैं।
Advertisements