जमशेदपुर : बंगाल से बाघ फिर लौट आया है, जिससे पूर्वी सिंहभूम जिले में दहशत बरकरार है. मंगलवार को वह बाघ अहले सुबह घाटशिला क्षेत्र में घूमता दिखा. वन विभाग के मुताबिक, लोगों ने बाघ को बुरुडीह डैम के आसपास देखा है. बताया जाता है कि पानी की तलाश में वह उस ओर गया है. पटमदा से बुरुडीह के बीच बाघ जंगलों में ही घूम रहा है. किसी भी घनी आबादी की ओर नहीं गया है. बताया जाता है कि बाघ को गालूडीह थाना क्षेत्र में भी देखा गया है. नरसिंहपुर गांव निवासी भोंदू बाउरी ने बाघ को सड़क पार करते हुए देखा।
बाघुड़िया पंचायत के डूमकाकोचा गांव में तीन अलग-अलग स्थानों पर बाघ के पंजे के निशान पाये गये हैं. मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने इन निशानों को देखा और वन विभाग को इसकी जानकारी दी. ग्रामीण सुबोध सिंह ने बताया कि जब उन्होंने खेत में बाघ के पंजे के निशान को देखा, तो वे भयभीत हो गए. इसके बाद ग्रामीणों को इसकी सूचना देने पर पता चला कि दो और जगहों पर निशान मिले हैं. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बाघ के होने की पुष्टि की. वन विभाग की टीम बाघ को खोजने का प्रयास कर रही है. जानकारी के अनुसार यह वही बाघ है जो पहले चांडिल के तुलग्राम-खूंटी जंगल और दलमा क्षेत्र में देखा गया था. वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को बाघ के बारे में सूचित किया गया है और उन्हें अंधेरे में घर से नहीं निकलने की सलाह दी गयी है. इस बीच बुरुडीह डैम में जाने वाले सैलानियों को भी सतर्क किया गया है।