जमशेदपुर : टाटानगर आरपीएफ और चक्रधरपुर मंडल की उड़नदस्ता टीम ने रेलवे की संपत्तियों की चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. गिरोह से जुड़े छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें दो कारोबारी भी शामिल हैं. टाटानगर रेलवे यार्ड में आरपीएफ ने गश्ती के दौरान पाया कि चार लोग रेलवे के जले हुए केबुल की चोरी कर ले जा रहे है. आरपीएफ की टीम ने उसका पीछा कर पकड़ा. उसके पास से करीब 39 किलो का तार बरामद किया गया, जिसकी कीमत करीब 34 हजार रुपये थे. इसके बाद वहां से चारों को गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों से पूछताछ की गयी तो इन लोगों ने बताया कि वे लोग अक्सर इस तरह की चोरी की घटना को अंजाम देते है और दो लोगों को इसको बेचते है. इसके बाद दो कारोबारियों को पकड़ा, जो चोरी की रेल संपत्ति को खरीदते थे. इस पूरे गिरोह को पकड़ा गया और फिर चक्रधरपुर रेल मजिस्ट्रेट के पास हाजिर कराया गया।
चोरी के सामान के साथ पकड़े गये लोगों में बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी चूना भट्ठा निवासी मोनू ठाकुर, बागबेड़ा रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी के गुदड़ी बाजार निवासी विक्की सिंह वालिया, बर्मामाइंस मुस्लिम बस्ती कैरेज कॉलोनी निवासी मोहम्मद अफजल उर्फ लाली और बागबेड़ा ट्रैफिक कॉलोनी तालाब बस्ती संजय नगर निवासी कल्लू यादव उर्फ शिवम शामिल है. ये लोग बागबेड़ा ट्रैफिक कॉलोनी गुदड़ी बाजार के दुकानदार राहुल कुमार पोद्दार और बागबेड़ा गाढ़ाबासा महावीर मंदिर के पास रहने वाले कारोबारी अमित जायसवाल को सामान बेचते थे. इनकी निशानदेही पर आरपीएफ ने इन दोनों कारोबारियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।