“जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र JNAC के नाक के नीचे इतनी बड़ी दुर्घटना घटती है लेकिन कारवाई होता नहीं दिखाई पड़ता है. बड़े व्यापारियों के जगह छोटे व्यापारियों पर तुरंत कारवाई सुनिश्चित होती है लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या मेराज सिनेमा के कर्ता धर्ता के ऊपर कारवाई होगी ? विगत दिनों बस्तीवासी भी इनके खिलाफ एकजुट होकर आंदोलन की चेतावनी दे चुके है”
इसे भी पढ़ें और देखें वीडियो : बड़ा हादसा तो टला लेकिन अपने पीछे छोड़ गया कई सवाल
जमशेदपुर : जमशेदपुर शहर में मंगलवार को तेज आंधी के बीच एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. गोलमुरी थाना क्षेत्र स्थित मेराज सिनेमा परिसर में उस समय अफरातफरी मच गई जब निर्माणाधीन बिल्डिंग का बांस से बना ढांचा तेज हवा के चलते अचानक ढह गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के वक्त कई लोग सिनेमा देखने के लिए आए हुए थे और उन्होंने अपनी गाड़ियां परिसर में पार्क की हुई थीं। ढांचा गिरने से कई वाहन इसकी चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गए. हालांकि गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने एक-दूसरे की मदद की और स्थिति को संभालने की कोशिश की।
तेज हवाओं और ढांचे के गिरने की आवाज़ से कुछ समय के लिए इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और सुरक्षा के लिहाज से इलाके को अस्थायी रूप से घेराबंदी कर दी गई है।


















