https://www.facebook.com/share/v/18Kr6X5JFV/
जमशेदपुर : साकची बाजार के दुकानदार क्षितिज छाबड़ा की पत्नी रुचिता छाबड़ा ने मनोज पलसानिया व उनकी पत्नी के खिलाफ गाली-गलौज और मारपीट करने के संबंध में साकची थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. घटना रविवार रात 9 बजे की है।
घटना के संबंध में पीड़िता ने बताया कि उनका साकची बाजार में दुकान है. दुकान बंद करने के बाद वह अपने पति के साथ घर जाने के लिए निकली. उसी दौरान मनोज पलसानिया तेजी से गाड़ी लेकर पार हो गया. जिससे वह और उनके पति बाल-बाल बच गये. इसके बाद वह गाड़ी पीछे लेकर आया और गाली-गलौज करने लगा. उसके बाद उसकी पत्नी ने भी गाड़ी से उतरकर गली गलौज शुरू कर दी उसने हाथापाई भी की।