जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा स्थित बायो डायवर्सिटी पार्क में तेंदुए की झलक मिलने के बाद से ही वन विभाग अलर्ट मोड पर है. वहीं वन विभाग ने लोगों को भी अलर्ट कर दिया है. इधर, सोमवार सुबह सोनारी नार्थ लेआउट में एक जानवर का क्षत विक्षत शव पाए जाने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों का मानना है कि तेंदुए के द्वारा ही जानवर को खाया गया है। वहीं मौके पर लगे एक सीसीटीवी में भी एक जानवर की घुंघली तस्वीर सामने आई जो तेंदुए की हो सकती है. इधर, जानवर के शव मिलने की सूचना वन विभाग को मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जानवर के शव को जांच के लिए अपने साथ ले गई. जांच के बाद ही साफ हो पाएगा की उसे तेंदुए ने खाया है या किसी और जानवर ने
इधर, तेंदुए के कदमा क्षेत्र में होने की सत्यता के लिए वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से शहजादा इकबाल और पलामू टाइगर रिजर्व डॉ सुनिल कुमार को बुलाया गया है. इनकी टीम द्वारा तेंदुए के पद चिन्ह की जांच की जाएगी. शहजादा इकबाल ने बताया कि बायोडायवर्सिटी पार्क में 10 और आस-पास के दो पार्क में 8-8 ऐसे स्थल को चिन्हित किया गया है जहां मिट्टी डाली जाएगी. अगर तेंदुआ इस मिट्टी से होकर गुजरेगा तो उसके पद चिन्ह मिट्टी में आ जाएंगे जिससे तेंदुए के होने का पता चलेगा. वहीं पार्क में एक केज भी लगाया गया है जिसमें एक जानवर को रखा गया है. अगर तेंदुआ उस केज में आएगा तो उसमें फंस जाएगा।
सोनारी में जानवर का शव मिलने के मामले में डीएफओ ने कहा कि जिस तरह से जानवर को खाया गया है उसे देखकर प्रतित होता है कि वह किसी तेंदुए द्वारा नहीं खाया गया है. हालांकि, फिर भी इसकी जांच की जा रही है. वहीं बायोडायवर्सिटी पार्क में भी तेंदुए के होने की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि लोग किसी भी अपवाह पर ध्यान ना दे. वन विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. किसी भी सहायता या सूचना के लिए वन विभाग के नंबरों पर इसकी सूचना दे।
Advertisements