जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन के डेवलपमेंट वर्क में रोड़ा बना मोहित होटल को सोमवार की सुबह रेलवे इंजीनियरिंग विभाग की ओर से जमींदोज कर दिया गया. यह अभियान भारी पुलिस बल की मौजूदगी में शांतिपूर्वक चलाया गया. स्टेशन के आस-पास के जानकारों का कहना है कि मोहित होटल पांच दशक पहले बना हुआ था. इसे तोड़ा जाना पूरे ईलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. इसके पहले रेलवे की ओर से स्टेशन के सिंह होटल को जमींदोज किया गया था. तब सिंह होटल का कोर्ट से आदेश आया हुआ था. वहीं मोहित होटल को जमींदोज किए जाने के बाद स्टेशन और इसके आस-पास रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण कर सालों से रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गई है।
Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

