जमशेदपुर : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जनता मार्केट के पास की रहने वाली अर्चना शर्मा के घर का सामान कमलेश यादव और उसके भाई ने बाहर फेंक दिया. इस दौरान दोनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट भी की. साथ ही दुष्कर्म करने की धमकी भी दी. इस मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर अर्चना शर्मा ने बुधवार को एसएसपी किशोर कौशल से मिलकर कार्रवाई की मांग की. साथ ही गोविंदपुर पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई नहीं करने की शिकायत दर्ज करायी. शिकायत सुनने के बाद एसएसपी किशोर कौशल ने गोविंदपुर थाना प्रभारी को फोन कर मामले की छानबीन करने और उचित कार्रवाई करने की बात कही. महिला के आवेदन पर गोविंदपुर थाना में केस दर्ज कर लिया गया है. मामला मंगलवार शाम करीब छह बजे की है. घर को लेकर महिला ने कोर्ट में केस किया है. जिसका फैसला अब तक लंबित है।
घटना के संबंध में अर्चना शर्मा ने बताया कि घर उनकी सास के नाम से है. उनकी सास ने घर को बिना बताए ही कमलेश यादव को बेच दिया. जिसके बाद उन्होंने कोर्ट में केस किया है. मंगलवार की शाम को कमलेश यादव उनके घर पर आया और मकान खाली करने की बात की. जब उन्होंने कोर्ट का आदेश मांगा तो उसने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. इस दौरान उसने मारपीट भी की. साथ ही दुष्कर्म करने की धमकी दी. इसके बाद उन्होंने 100 नंबर डायल कर घटना की जानकारी दी. उसके बाद टाइगर मोबाइल के जवान मौके पर पहुंचे और महिला को लिखित शिकायत देने की बात की. जब महिला गोविंदपुर थाना गयी तो कमलेश यादव और उसके साथ आये लोगों ने उनके घर का सामान बाहर फेंक कर ताला बंद कर दिया।
अर्चना शर्मा ने बताया कि कमलेश यादव और उनके लोगों ने घर में ताला बंद कर दिया. उसके बाद वह पूरी रात अपने पति और बच्चे के साथ ठंड में घर के बाहर बैठी रही. ठंड के कारण उनकी तबीयत भी खराब हो गयी. इस दौरान गोविंदपुर पुलिस को भी फोन कर मदद की मांग की. लेकिन मदद के लिए कोई आगे नहीं आया।