जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) ज्योति कुमारी पर शुक्रवार सुबह अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया। यह घटना तड़के करीब 8:30 बजे की है जब कुछ अज्ञात लोग मरीज बनकर उनके घर पहुंचे और कुदाल से उन पर वार कर दिया।
हमले में ज्योति कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें तत्काल एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए टीएमएच (टाटा मेन हॉस्पिटल) रेफर कर दिया गया। फिलहाल उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. बताया जा रहा है कि ज्योति कुमारी पिछले पांच वर्षों से आयुष्मान आरोग्य मंदिर में कार्यरत हैं और अस्पताल परिसर में बने कर्मचारी आवास में ही रहती थीं। शुक्रवार सुबह चार लोग मरीज बनकर उनके घर पहुंचे। जैसे ही ज्योति नीचे आईं, उन पर अचानक कुदाल से हमला कर दिया गया।
हमले के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गई है और जांच शुरू कर दी गई है। ज्योति के भाई ने बताया कि चार-पांच लोग सुबह 8 बजे मरीज के रूप में घर आए और अचानक उनकी बहन पर हमला कर दिया. पुलिस अब हमलावरों की पहचान और हमले के पीछे की वजह का पता लगाने में जुट गई है। स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है।