जमशेदपुर : सोनारी थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर अपराधियों ने वर्धमान ज्वैलर्स में बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार, 5 से 7 की संख्या में बदमाश ग्राहक बनकर दुकान में घुसे और अचानक हथियार निकालकर गहनों की लूटपाट शुरू कर दी। इस दौरान दुकान मालिक पर पिस्टल की बट से हमला भी किया। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने कुछ ही मिनटों में लाखों रुपये के जेवरात समेटे और मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। फिलहाल लूट की सही म राशि का खुलासा नहीं हो सका है।
जिस जगह वारदात हुई है वहां से कुछ ही दूरी पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) का कार्यालय स्थित है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। घटना के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। अधिकारियों ने दावा किया है कि जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया ‘जाएगा।