जमशेदपुर : जमशेदपुर के गोलमुरी फ्लैट जीएफ 1 में दो फ्लैट में धर्मान्तरण करने का मामला प्रकाश में आया है. क्रिश्चियन समुदाय से जुड़े करीब 50 से भी अधिक लोग इन दो फ्लैट में थे, जो आसपास के एरिया के लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए उकसा रहे थे. बताया जाता है कि वहां प्रेयर भी किया जा रहा था और आसपास के इलाके में महिलाओं का दल घूमकर बताता था कि क्रिश्चियन समुदाय को अपनाने से उनका दुख दूर होगा।
उनकी हरकतों को देखते हुए लोगों को आशंका हुई, जिसके बाद गोलमुरी पुलिस को इसकी सूचना दी गई. इसके बाद पुलिस वहां पहुंची और वहां मौजूद लोगों को थाना ले गई. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और धर्म परिवर्तन करने की जो सूचना है इसकी पुष्टि करने की कोशिश कर रही है।
बताया जाता है कि पश्चिम सिंहभूम, राजखरसावां के अलावा जमशेदपुर के सोनारी समेत कई इलाके से महिलाओं को वहां लाकर जुटाया गया था और रविवार को एक बड़ी प्रार्थना सभा करने की तैयारी थी जिसमें लोगों से धर्म परिवर्तन कराया जाता लेकिन लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी।
इसके बाद अब पुलिस कार्रवाई कर रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जमशेदपुर का गोलमुरी जीएफ 1 फ्लैट टाटा स्टील का है और उसे टेंपरेरी अलॉटमेंट के लिए लिया गया था. यह बताया गया था कि कोई शादी समारोह है जिसके लिए उन लोगों को दो क्वार्टर की जरूरत है इस कारण वह अलॉटमेंट किया गया था।
