जमशेदपुर : JLKM नेता देवाशीष महतो ने कपाली ओपी प्रभारी धीरंजन कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। देवाशीष महतो का कहना है कि भूमि माफियाओं द्वारा उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है, जिसकी जानकारी उन्होंने 25 और 29 जुलाई को लिखित रूप में थाना को दी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रभारी की ढुलमुल रवैये और निष्क्रियता के कारण दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही। मुख्य साजिशकर्ताओं में तरणि महतो, राजू मांझी, तेजुलाल महतो, मोहम्मद जब्बार उर्फ हयात समेत कई नाम शामिल हैं।
देवाशीष महतो ने चेतावनी दी है कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वे कपाली ओपी के सामने धरने पर बैठेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी हिस्से की ज़मीन पर अनुचित रूप से धारा 144 लगाई गई है, जबकि भूमि माफिया बेधड़क ज़मीन बेच रहे हैं। उन्होंने चेताया कि अगर कोई अनहोनी होती है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी कपाली ओपी प्रभारी और भूमाफियाओं की होगी।
