जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत भूईयाडीह कानू भट्ठा इलाके में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता सोनू सिंह की चार पहिया वाहन को शरारती तत्वों ने आग के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि अहले सुबह चार बजे सोनू सिंह की चार पहिया वाहन उनके घर के पास खड़ा था. और वह घर में सोए हुए थे. तभी उनको खबर मिली की उनकी गाड़ी में आग लग गया है. सोनू सिंह अपने परिवार के साथ पहुंचे और देखा तो कार बुरी तरह से जल गया था।

सोनू सिंह ने टेलीफोनिक बातचीत के दौरान बताया कि किसी ने दुश्मनी से उनकी कार का शीशा तोड़कर उसके अंदर किसी ज्वलंतशील प्रदार्थ को डालकर आग के हवाले कर दिया है। इसकी जानकारी सिदगोड़ा थाना पुलिस को दे दी गई है. और पुलिस आगे की कारवाई में जुट गई है।
जमशेदपुर से बड़ी खबर सामने आई है। सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के भूईयाडीह कानू भट्ठा इलाके में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेता सोनू सिंह की चार पहिया वाहन को अहले सुबह 4 बजे के करीब शरारती तत्वों ने आग के हवाले कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना आज तड़के करीब 4 बजे की है, जब सोनू सिंह की कार उनके घर के बाहर खड़ी थी। आग लगने की सूचना मिलते ही वे परिवार के साथ बाहर पहुंचे, लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी।
सोनू सिंह ने लोकतंत्र सवेरा से बातचीत में बताया कि किसी ने दुश्मनीवश उनकी कार का शीशा तोड़कर अंदर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग के हवाले कर दिया, जिसके बाद वाहन में आग लग गई। उन्होंने इसकी शिकायत सिदगोड़ा थाना पुलिस* को दे दी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और इलाके में लगे CCTV फुटेज खंगालने की प्रक्रिया जारी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और आरोपियों की पहचान जल्द करने की कोशिशें चल रही हैं।



