जमशेदपुर : जमशेदपुर के ग्रामीण एसपी व पुलिस टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां फर्जी कंपनी का भंडाफोड़ किया गया है. इस दौरान फर्जी कंपनी के कार्यालय में कार्यरत चार बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. गिरफ्त में बदमाशों में रोमेन्ट कुमार (28), डोमचाच का मोहन कुमार राणा, वैशाली का शिवम कुमार सिंह और कुलदीप सिंह (34) शामिल है. वहीं इस सरगना का मुख्य आरोपी गया का राजू यादव, बिहार का सुनिल यादव, राहुल रंजन, अनिल, रवि चौहान और अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. मामले का उद्भेदन करते हुए ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि एसडीपीओ घाटशिला के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया, जिसमें पाया गया कि घाटशिला थाना क्षेत्र अंतर्गत बेरोजगार युवाओं से नौकरी के नाम पर 25 हजार रुपये एमएस रिया इंटरप्राइजेंज द्वारा लिया जाता था और उन्हें अन्य दो लोगों को नेटर्वक में जोड़ने के लिए दबाव बनाया जाता था।
वहीं ऐसा नहीं करने पर युवकों के साथ मारपीट की घटना और घर नहीं जाने दिया जाता था. ग्रामीण एसपी के निर्देशानुसार घाटशिला के मउभंडार ओपी क्षेत्र में संयुक्त छापेमारी कर फर्जी कंपनी कार्यालय में कार्यरत 3 युवकों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया एवं एक अन्य बेरोजगार युवाओं के साथ मारपीट करने के आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
वहीं कुल 179 युवक-युवतियों को चिन्हित किया गया, जिन्हें बंधक बनाकर रखे गये थे. उन्हें उनके शहर महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, वेस्ट बंगाल, ओडिशा भेजा जायेगा. वहीं घटना के बाद एमएस रिया इंटरप्राइजेज को सिज कर दिया गया है एवं अन्य दस्तावेजों को जब्त कर लिया गया है. फिलहाल चारों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है और अन्य की छापेमारी जारी है।