जमशेदपुर : करीब 8-10 सालों से झारखंड मुक्ति मोर्चा में एक सामान्य कार्यकर्ता से झामुमो के कार्यकारणी सदस्य और बीस सूत्री सदस्य के पद पर आसीन रहने वाले जुगल किशोर मुखी ने 2 दिन पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था. आज गुरुवार 8 अगस्त निर्मल दा के बलिदान दिवस पर जुगल किशोर मुखी ने अपने हजारों समर्थकों के साथ झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा “JLKM” का दामन थाम लिया है. जुगल किशोर मुखी के झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा का दामन थामते ही जुगसलाई विधानसभा के राजनीतिक गलियारे में उथल पुथल मच गया है. सूत्र बताते हैं कि जुगल किशोर मुखी जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र से इस बार चुनाव लड़ने के मुड में हैं।
https://www.facebook.com/share/v/iMJdkMqkYop7rQrx/?mibextid=jmPrMh
और सूत्र ये भी बता रहे हैं कि जुगल किशोर मुखी की इस विधानसभा क्षेत्र में सक्रियता भी है. जिसको लेकर जुगल किशोर मुखी ने इतना बड़ा फैसला लिया है. श्री मुखी ने लोकतंत्र सवेरा से बातचीत के दौरान कहा कि मैने पिछले आठ से दस सालों से पार्टी के लिए एक ईमानदार कार्यकर्ता के रूप में कार्य किया. लेकिन हर किसी की जीवन में लालसा होती है कुछ कर गुजरने की ठीक उसी तरह मेरी भी लालसा है. कई वर्षों से लगातार इस विधानसभा के लोगों का स्नेह प्यार मिलता रहा है. मुझे विश्वास और आशा है की इस बार क्षेत्र की देवतुलय जनता हमे अपना आशीर्वाद देकर क्षेत्र के लोगों की समस्या को विधानसभा में रखने का मौका जरूर देगी।
https://www.facebook.com/share/v/iMJdkMqkYop7rQrx/?mibextid=jmPrMh
जुगल किशोर मुखी ने झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा “JLKM” के सुप्रीमो टाइगर जयराम महतो के समक्ष पार्टी का दामन थामा जुगल किशोर मुखी के साथ अमित दास, पूर्व पंचायत सचिव अश्विनी दास, रंजीत मंडल, मोतीलाल मुर्मू, रोहित महतो, रोहित पात्रों, ठाकुर मार्डी, बेरियर मुर्मू सहित सैकड़ों लोग पार्टी में शामिल हुए।
https://www.facebook.com/share/v/iMJdkMqkYop7rQrx/?mibextid=jmPrMh