जमशेदपुर : जमशेदपुर के एमजीएम थाना अंतर्गत रुहीडीह स्थित आरोग्यम आयुष्मान मंदिर स्वास्थ्य केंद्र की स्वास्थ्य पदाधिकारी (सीएचओ) ज्योति कुमारी का बुधवार को रांची के मेडिका अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. पुलिस ने इस मामले में उसके कथित पति डॉ. विजय मोहन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार करने के बाद देर शाम पुलिस डॉ. विजय मोहन सिंह को लेकर एमजीएम थाना पहुंची. पुलिस डॉ. विजय मोहन सिंह से पूछताछ कर रही है।
इस मामले में सीएचओ ज्योति कुमारी के भाई प्रेम प्रकाश महतो के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मालूम हो कि गत 18 अप्रैल को एमजीएम थाना क्षेत्र के रुहीडीह स्थित आरोग्यम आयुष्मान मंदिर स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य पदाधिकारी (सीएचओ) ज्योति कुमारी के सिर पर कुदाल से हमला किया गया था. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. इस मामले में वारदात के बाद से डॉ. विजय मोहन सिंह संदेह के घेरे में थे. पुलिस ने घटनास्थल से एक कुदाल बरामद किया था. पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है. वहीं ज्योति कुमारी की मौत से पूरे परिवार में मातम का माहौल है।